L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25

L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25 : नमस्कार दोस्तों,इस लेख में हम आपको LAKSHMI NARAYAN COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25 से संबंधित जानकारी देंगे । यदि आप L.N. COLLEGE से ग्रेजुएशन के पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी नोटिस आया है, कॉलेज के तरफ से। यदि आप L.N. COLLEGE से 2022-25 वाला सेशन से संबंधित हैं, तो आपकोUG TDC PART 3 में आपके कॉलेज में EXAM FORM FILL-UP कराया जा रहा है । जो आप निधारित समय से पहले अपना UG TDC PART 3 में EXAM FORM FILL-UP करवा लें। Exam Form से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में बताई गई है, इसलिए आप इस लेख को सही से जान लें, ताकि आपको Exam Form Fill-Up के समय कोई गलती न हो।

L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25 : परीक्षा फॉर्म भरना हर छात्र के लिए आवश्यक होता है क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। L.N. COLLEGE ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि भी घोषित कर दी है। छात्र समय रहते अपना फॉर्म भरें और विलंब शुल्क से बचें।

कॉलेज के द्वारा 30 मई से ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा। इस लेख के अंत में हम आपको कॉलेज के आधिकारिक लिंक देंगे। जिसके द्वारा आप असानी से EXAM FORM FILL-UP कर सकते हैं।

Read also-

जाने इस पोस्ट में क्या है-

L.N. College UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25 Overall

Importants Dates of UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP

L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 Exam Form FILL-UP 2022-25 : आवश्यक दस्तावेज

Fee Details for UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP

EXAM FORM FILL-UP APPLY PROCESS

Important Links

L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25 OVERALL

विश्वविद्यालय का नामबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
परीक्षा का नामUG TDC Part 3 Exam 2025
लेख का नामL.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25
कोर्सB.A, B.Com & B.Sc
सत्र2022-25
पार्ट3
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि30 मई से  06 जून 2025 तक (बिना विलंब शुल्क)
विलंब शुल्क के साथ तिथि09 जून से 20 जून 2025 तक (₹200 विलंब शुल्क)
परीक्षा मोडऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://lncollege.ac.in/

IMPORTANT DATES –

Online start date30 /05/2025
Online last date20/06/2025

NOTE : –  200/- रूपये विलंब शुल्क के साथ दिनांक 09.06.2025 से 20.06.2025 को 11:00 a.m. बजे तक स्वीकार किया जायेगा।

L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 Exam Form FILL-UP 2022-25 : आवश्यक दस्तावेज

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र की छाया प्रति।
  • स्नातक पार्ट -3 का नामांकन रसीद की छाया प्रति।
  • पंजीयन रसीद ( Registration Slip )
  • पार्ट-1 मार्कशीट और Admit Card
  • पार्ट-2 मार्कशीट और Admit Card
  • Adhar Card
  • Caste Certificate (if Applicable)
  • फोटो-1
  • Appar ID/ABC ID
  • Provisional Part-3 Exam Form
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

Fee Details For UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2025

FacultyBoys (GEN/OBC)Girls (GEN/OBC)Boys & Girls (EBC/SC/ST)
B.A.3030/-2855/-2600/-
B.SC.3125/-2940/-2685/-

    NOTE : –

    •  Part-III में Fail छात्र के लिए शुल्क 800/-
    •  Fail छात्र के लिए – पार्ट- I, II & III का प्रवेश पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति 
    • सभी छात्र/छात्राओं को निर्धारित कागजातों के साथ स्वयं जमा करें।
    Exam Form Fill-Up Apply Process 2025

     महाविद्यालय के वेबसाइट पर जायें – https://lncollege.ac.in/cms/admission/
    2. कृपया Mozilla Firefox ब्राउजर का हीं प्रयोग करें
    3. नामांकन (Admission) के आइकॉन पर Click करें
    4. उसके बाद पंजीकरण (Registration) के आइकॉन पर Click करें
    5. Course का चयन करें
    6. पंजीयन संख्या (Registration No.) भरें
    7. उसके बाद आपका नाम दिखेगा, और जो खाली जगह हो उसे सावधानी पूर्वक भरें
    8. उसके बाद आपके ईमेल (Email) पे User ID और पासवर्ड जायेगा
    9. User ID और पासवर्ड से Log in कर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरें
    10. उसके बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
    11. भुगतान करने के बाद भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र के साथ संबंधित कागजात संलग्न कर महाविद्यालय के काउंटर नं (Counter No.) – 01 और 02 में जमा करें
    12. भुगतान की रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने पर आपका परीक्षा मान्य नहीं होगा

    Important Links-

    L.N. COLLEGEOFFICIAL WEBSITE
    UG TDC PART -3 EXAM FORMNOTICE
    UG TDC PART -3 EXAM FORMAPPLY
    OUR WEBSITEVISIT

    College Contact :

    Lakshmi Narayan College
    Bhagwanpur
    Vaishali
    Bihar- 844114 , 06224245233
    info@lncollege.ac.in


    सारांश
    इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25 के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया हूँ, उम्मीद करता हूं, कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।
    FAQ’s ~ L.N. COLLEGE UG TDC PART 3 EXAM FORM FILL-UP 2022-25

    L.N. college में परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम तिथि क्या है?

    • L.N. college में परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 06/06/2025 तक है।

    L.N. college में विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म कब तक भरा जाएगा?

    • L.N. college में विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 09/06/2025 से 20/06/2025 तक भरा जाएगा।

    L.N. college me परीक्षा प्रपत्र कैसे भरा जाता है?

    • L.N. college में परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भरा जाता है।

    धन्यवाद